- रवि कुमार झा,जमशेदपुर.27 अप्रैल
जमशेदपुर के चाकुलिया थाना क्षेत्र में एक महिला के उसके पति को द्वारा कुल्हाङी से काटने का मामला प्रकाश मे आया है ।घटना के संबध मे बताया जाता है कि चाकुलिया कंगाङीगोङा गांव की रहनेवाली 45 वर्षीय टीया सीट जंगल में लकङी काटने गई . थी चाकुलिया एयर पोर्ट के पास उसके पति ने पीछे से आकर कुल्हाङी से आकर हमला कर दिया इस हमले से उस महिला के दोनो हाथ पैर कट गए स्थानिय ग्रामीण की मदद से उस महिला को चाकुलिया के स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ गंभीर हालात होने पर उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल मे भेज दिया गया पुलिस के दिए गए बयान में उस महिला ने बताया कि उसके पति ने उस पर हमला किया है बताया जाता है कि महिला की शादी सालो पुर्व झाङग्राम के रहनेवाले तपन सिट से हुईथी पति के द्वारा मारपीट किए जाने के कारण वह 15 वर्ष पुर्व चाकुलिया में आकर रहने लगी थी दो सप्ताब पुर्व महिला का पति चाकुलिया आया था और उसे झाङग्राम चलने को कहा लेकिन टीया सीट ने कहा कि एक माह के बाद उसकी बेटी की शादी है यह बात सुनकर उसका पति वहा से लौट गया आज जब महिला लकङी चुनने के लिए आज सुबह चाकुलिया एयर पोर्ट के पास पहुँची तो पीछे से पति कुल्हाङी से उस पर हमला कर दिया पहले और इस हमले के दौरान महिला के हाथ और पैर कट गया ।कराहती आवाज सुनते ही ग्रामीणो ने सुनी तो उसे ईलाज के लिए चाकुलिया के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ गंभीर स्थिती को देखते हुए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है ।
Comments are closed.