
संजय कुमार सुमन
पूर्णिया
बिहार में जारी शराबबंदी का असर इस बार दशहरा में पूजा पंडालों पर भी देखने को मिल रहा है.राज्य के पूर्णिया शहर में श्रीधाम पूजा समिति ने इस बार पूजा शराबबंदी की थीम पर मनाने का निर्णय लिया और पंडाल को ऐसा रूप दिया जो इस वक्त सुर्खियों में है. इसपंडाल के जरिए नीतीश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बन चुकी शराबबंदी का संदेश दिया जा रहा है.दरअसल आयोजकों ने पंडाल के मुख्य द्वार को शराब की विभिन्न ब्रांड की बड़ी-बड़ी बोतलों वाले आकार में बनाया है और उस पर क्रॉस कर एक खास संदेश भी दिया है. क्रॉस कर संदेश लिखा गया है कि अब शराब नहीं,…कभी नहीं.पूर्णिया में बना यह पंडाल पूरे राज्य में चर्चा का केंद्र बना है. समिति के अध्यक्ष बापन ने बताया कि हमलोगों को शराब छोड़ने के लिए ही इस थीम पर पंडाल बनवाया गया है. पंडाल में आने वाले हर श्रद्धालु की पहली नजर पहले मुख्य द्वार पर ही पड़ रही है.इसे देखकर लोगों को भी एहसास हो रहा है किमां के दरबार में जाने से पहले वे भी संकल्प लें कि शराब को हाथ नहीं लगाएंगे. पूर्णिया में बने इस पंडाल का निर्माण बंगाल से आए कलाकारों ने किया है. राजधानी पटना में भी कुछ पूजा पंडालों में नीतीश की शराबबंदी की मुहिम का असर थीम से लेकर डेकोरेशन तक में देखने को मिल रहा है.
