
राजेस तिवारी
पटना |
नवरात्री के नो दिन है देवी माँ की आराधना और विशेष कृपा पाने के दिन | इसलिए नवरात्री में देवी की पूजा भी विधि -विधान से करना चाहिए ॉदेवी माँ के नो दिनों में आप इन उपायो को अपनाकर माँ भगवती की विशेष कृपा पा सकते है |
यहाँ हम बता रहे है आपको 5 उपाय
(1) अगर आप नवरात्री में देवी की पूजा सही से नहीं कर पाए है या फिर आपको करने का पूरा समय नहीं मिल पा रहा है तो नवरात्री के किसी भी दिन शाम को श्रीसुप्त का पाठ करे इस उपाय को करने से घर में कभी भी नहीं होगी पैसे की तंगी | घर हर तरह से आर्थिक रूप से खुशहाल रहेगा |
(2)लाँग और कपूर से करे माँ की आरती -ज्योतिषो के अनुसार अगर आपकी जिदंगी में काफीउतार -चढ़ाव आ रहे है या फिर जिंदगी में आप स्थिर नहीं है तो नवरात्र में आपको दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए |पाठ के पूरा होने के बाद माता की कपूर और लोग से आरती करनी चाहिए कहा जाता है की इस प्रकार करने वाले की जिंदगी से हर तरह के उतार -चढ़ाव दूर होते है और उनकी जिंदगी में स्थिरता आती है |
(3 )देवी माँ को अर्पित करे शहद ,मिठाई और इत्र -नवरात्री में माता को दूध से बनी मिठाई शुद्ध शहद और इत्र अर्पित करना बेहद शुभ माना गया है | कहा जाता है की नवरात्री में नो दिन या किसी एक दिन देवी को ये चीजे अर्पित करने से परिवार में सब मंगल -ही मंगल होता है | पंडितो के अनुसार कहा गया है की नो दिनों की पूजा के बाद जो भी शहद बच जाए उसे खुद प्रयोग में लाना चाहिए |
(4) स्कद माता की पूजा =नवरात्री की पंचमी को स्कद माता की पूजा की जाती है | कहा जाता है की जिस दंपती के संतान न हो उसे इन माता की पूजा करने से संतान की प्राप्ती होती है | इसके आलावा माँ को पीले फल चढ़ाने चाहिए और बेल भी अर्पित करना चाहिए |
(5) होगा धन लाभ -नवरात्री में सुबह में शंख की पूजा भी करनी चाहिए इसके लिए सुबह स्नानकरके शंख को आसन पर रखकर स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर लक्ष्मी मंत्र का जाप करने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती।
