जमशेदपुर।
बागबेड़ा थाना क्षेत्र मे एक प्रेमीका को शादी कर प्रेमी द्वारा छोड कर भाग जाने का मामला प्रकाश मे आया है इस सर्दभ मे पिड़ीता के परिजनो ने सोंमवार को एस एस पी के पास आकर व्याथा सुनाई ।इस मामले को लेकर हस्तक्षेप की मांग की।एस एस पी ने पिड़ीता की बातो सुनकर उसे बागबेड़ा थाना भेज दिया।
इस सर्दभ मे पिड़ीता के मॉ बबीता देवी ने बताया कि मेरी बड़ी बेटी रंजीता कुमारी की शादी 28 मार्च को राजस्थान के कोटा के रहने वाले एक युवक से तय हुई थी। लेकिन शादी के एक दिन पहले 27 मार्च को मेरी बेटी घर से भाग गई। और बंजरगटेकरी रोड के रहने वाले लड़के के साथ शादी कर ली.और गांधी नगर मे मकान किराया लेकर रहने लगी। चुकी लड़की घर से भाग कर अपनी मर्जी से शादी की थी। इसलिए हमलोगो ने उस पर ध्यान देना छोड दिया। 24 सितबंर को मेरी बेटी घऱ आई औऱ सारी बाते बताई । उसकी बेटी ने बताया कि उसका पति 23 सितबंर को जो सुबह घर से निकला है अभी तक नही आया है। उसे उसके घरवाले ने कही औऱ भेज दिया है। उन्होने कहा जब इस सर्दभ मे लड़के की मा से बात करने गए तो पहले तो उसने साफ इनकार कर दिया । फिऱ कुछ देर के बाद लड़के की मां ने कहा कि आप हमारे जाति के नही है हमसे पैसा लिजीए औऱ कही औऱ शादी करा दिजीए।
वही पिड़ीता ने कहा कि रवि वर्मा के साथ वह विगत 5माह से पत्नी की तरह रह ऱही थी।उसके पति के माता- पिता ने उसे गायब हो जाने को कहा है । इस कारण वह मुझे छोड कर लापता हो गया है। उसके माता – पिता को पता है कि रवि वर्मा कहा है।
