जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोरोना वायरस को देखते हुए अपने मंडल के स्टेशनो का टिकट दर को जारी कर दिया है।इसे लेकर एस ई रेलवे के द्रारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसुचना के मुताबिक टाटानगर में प्लेटफार्म के टिकट दर दस रुपए से बढाकर चालीस रुपए कर दिया गया है। वही बोकारो स्टील सिटी.रांची और हटिया मेंइसका दर 30 रुपया किया गया है। जबकि चक्रघरपुर , घाटशिला में बीस रुपए प्लेटफार्म टिकट के देने होगे।
इस सबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के सीनियर सीपीआरओ संजय घोष ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ साथ स्टेशनो में भीड़ की कमी हो उसे देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। यह भाड़ा अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
