
राजेस तिवारी
पटना |
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है | पाक -सिंधु -जल समझौते को लेकर उन्होंने फिर कड़ा बयान दिया है गिरिराज सिंह ने कहा की नरेंद्र मोदी पाकिस्तान का ऐसा इलाज़ करेगे की ना तो वो जी सकेगा ना वो मर सकेगा | गिरिराज ने कहा की प्रधानमंत्री का सीना 56 इंच का ही नहीं 66 का है | अब पाकिस्तान को हर सवाल का जवाब दिया जाएगा | सिंधु नदी जल समझौते को रद्द करने के मामले पर पीएम मोदी ने सोमवार को हाईलेवल मीटिंग की थी और प्रधानमंत्री ने साफ कहा था की खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते | उसके बाद फिर पाकिस्तान को झटका देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात फैसला किया की वह इस्लामाबाद में नवंबर में होने वाले दझेस शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेगे | पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ सीमा पर आतंकवाद जारी रखने का हवाला देते हुए सरकार ने ऐलान किया की मौजूदा हालात में भारत सरकार इस्लामाबाद में प्रस्तावित शिखर सम्मलेन में भाग लेने में असमर्थ है | विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा की मौजूदा परिद्वश्य में भारत सरकार इस्लामाबाद में प्रस्तावित सम्मेलन में शामिल होने में असमर्थ है |
गिरिराज ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी टिप्पनी करते हुए कहा की बिहार के मुख्यमंत्री कहते है की बिहार में बनी विदेशी शराब और बीयर के निर्यात पर कोई टैक्स नहीं लगेगा | मतलब गुड़ खायेगे लेकिनगुलगुल्ले से परहेज़ करेगे |
