जमशेदपुर।
दिपावली पर्व में अस्थाई दुकान लगाकर पटाखा बेचने वाले व्यावासाई अपना आवेदन 10 अक्टुबर तक जिला के अनुमंडल कार्यलय मे दे सकते है। इस सर्दभ मे जिला के उपायुक्त कार्यलय के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है अधिसुचना के मुताबिक दीपावली पर्व के अवसर पर अस्थाई तौर पर कई लोग अपना पटाखा का दुकान लगाते है। इसके लिए आवेदन आप 10 सितबंर से लेकर 10 अक्टुबर तक दे सकते है। आवेदन के साथ दो पासपोर्ट साईज का फोटो , अनुज्ञाप्ती शुल्क का चालान , स्थानिय पहचान पत्र,शपथ पत्र और स्थानिय लाईसेस घारी पटाखा के दुकान का सहमति पत्र भी देना जरुरी होगा।
आवेदन देनेवाले पटाखो का अस्थाई लाईसेस 15 अक्टुबर से18 अक्टुबर तक प्राप्त होगा। ये लाईसेंस 18 अक्टुबर से1 नवम्बर तक मान्यता रहेगा।
