
सुनील कुमार .पाकुङ.,19 मई

झारखंड का पाकुङ जिला का लिट्टीपङा प्रखण्ड का पहाङी इलाका इन दिनो भीषण जल संकट से गुजर रहा है ।पहाङो मे रहनेवालो ग्रामीणो का पानी के लिए झरना का सहारा लेना पङ रहा है ।सोनाघनी,पगाङो ,कुटलो समेत दर्जनो गांव के ग्रामीण झरना के पानी पीने में विवश है।और झरना का पानी पीकर अपनी जीवन की रक्षा कर रहे है ।वहां के ग्रामीण मेसा पहाङिया ,बामना पहाङिया ने बताया कि बढती गर्मी ,और चिलचिल्लाती घुप मे झरना का पानी भी सुखने के कगार पर पहुँच गया है.घंटो इंतजार के बाद पीने की पानी मिल पाता है।प्रतिदीन स्नान करना तो अब सपना हो गया है.ग्रामीणो के अनुसार सुबह 4 बजे से ही पानी के लिए झरना के पास लाईन लगा लिया जाता है किसी प्रकार से इन लोगो को दो बाल्टी पानी मिल पाता है ,पहाङिया समुदाय के लोग पहाङ से नीचे उतार कर जान में जोखिम डालके पानी ढोने का काम दिन भर करते है ।
गौरतलब है कि यहां के ग्रामीणो पहली बार ऐसी समस्या से नही जुझ रहे है ,बल्कि आजादी के पहले से ही इस समस्या से जुझ रहे है ।और देश के आजाद हुए इतने दिन आजाद हुए हो गया लेकिन यहां के जल की समस्या का समाधान नही हो पाया।स्थानिय जनप्रतिनिधी,जिला प्रशासन इस समस्या का समाघान के लिए कोई सकारत्मक पहल नही कर रहा है । लेकिन पेयजल स्वच्छता विभाग कागजी घोङा जरुर दौङा रहे है।
Comments are closed.