नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना में 10 हजार 6 सौ करोड़ रुपए की एनटीपीसी की विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज हिंदुस्तान की एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मुट्ठीभर लोग गौरक्षा के नाम पर समाज में तनाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। कृषि और गांव को बचाने के लिए गोरक्षकों से सावधान हो जाना चाहिए। नरेंद्र मोदी ने कहा कि गौरक्षा के निर्देश संविधान में दिए गए हैं। गौरक्षा के लिए महात्मा गांधी ने कहा है और जो उन्होंने कहा है वह गलत नहीं हो सकता। उन्होंने गौरक्षा के लिए काम करने वाले सच्चे सेवकों से अपील की है कि वह सतर्क रहें। कुछ नकली लोग उनके काम को खराब न कर दें। उन्होंने राज्य सरकारों से कहा है कि वह ऐसे लोगों की तलाश कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें। तेलंगाना पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह छोटी उम्र का राज्य है। इसे बने हुए सिर्फ दो साल हुए हैं। हालांकि, इतने कम उम्र में भी बहुत कुछ पा लिया है। जिस उद्देश्य के साथ इसे बनाया गया था वह अब पूरा होगया है।
