जमशेदपुर। मंगलवार को निशान नाट्य संस्था की 10वीं नाट्य कार्यशाला का उदघाटन समारोह विशकर्मा भवन मे सम्पन्न हुआ, जिसमे अतिथि के रूप मे श्याम भक्त मण्डल, भालुबासा के अध्यक्ष मुरारी अग्रवाल उपस्थित थे। सभा के अध्यक्षता बिजय शर्मा ने की। सर्वप्रथम अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात की गयी। कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला के कार्यशाला निदेशक राजू कुमार ने की।
अतिथि मुरारी अग्रवाल ने कहा की संस्था विगत 22 वर्षो से जमशेदपुर मे रंग गतिविधि मे सक्रिय रही है तथा कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ मे विजेता होकर अपने शहर का मान बढ़ाया है, इस हेतु संस्था को हार्दिक बधाई। संस्था द्वारा पिछले महीने ही शुरु किए गए कार्यक्रम नटचौपाल की भरपूर सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिभागी इस पूरे कार्यशाला मे नाटक की कई विधियों से अवगत होंगे। साथ ही सभी प्रतिभागी द्वारा कार्यशाला के अंतिम दिन 11 सितंबर को नाटक उलझन का मंचन किया जाएगा।
इस अवसर पर बबन शुक्ला, श्याम कुमार, प्रदीप रजक, रवि कुमार, मनीष पांडे, चन्दन कुमार, शैलेंद्र कुमार, अमृतेश यादव, सोनल शर्मा, राजेश कुमार, उत्पल दत्ता सहित संस्था के आँय सदस्य उपस्थित थे।
