
रिंपु बर्मा
मधेपुरा( मुरलीगंज)।
अस्ताचल सूर्य की उपासना का छठ पर्व शुक्रवार को नहाए-खाय के साथ शुरू हो गया। व्रतियों ने नहाय-खाय किया और इसके साथ ही शनिवार के लिए खरना की तैयारी शुरू हो गई।
मुरलीगंज प्रखंड में छठ पूजा विशेष तौर पर मनाई जाती है। हालांकि अब यह पर्व मुरलीगंज समेत प्रखंड के सभी गाओं में भी हर्षोल्लास से मनाया जाता है। मुरलीगंज में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर है और कई स्थानों पर बेंगा नदी किनारे , रामपुर आदि घाटों की साफ-सफाई और सजाने का काम लगभग पूरा किया जा चुका है।
रामपुर में सुरसर नदी के किनारे लगभग 10 छोटे बड़े घाटों पर छठ पूजा की जाती है। इसमें से बड़ी संख्या में घाटों पर श्रद्धालुओं एवं व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ती है।
छठ महापर्व को लेकर शुक्रवार के सुबह से ही मुरलीगंज हाट बाजार में खरीदारी को लेकर काफी भीड़ देखने को मिल रही है । मुरलीगंज में रामपुर,जोरगामा,तेरासी,गंगापुर,मिरचाईबाड़ी,नवटोल,रहटा, हरिपुर कला आदि गाओं से आदमी छठ को लेकर खरीदारी करने आते है जिससे जाम जैसी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है । इस बार फल के भाव कम होने के कारण भी कुछ ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।
बाजार में फल की कीमत
नारियल 15 से 20 रुपया पीस
सेब 60 से 80 रुपया किलो
नारंगी 40 से 50 रुपया किलो
गन्ना 10 से 15 रुपया पीस
केला 15 से 20 रुपया दर्जन
सुप 45 से 50 रुपया पीस
