
रिप्पू वर्मा
मधेपुरा,मुरलीगंज
मुरलीगंज प्रखंड के मीरगंज चौक पे स्थित काली मंदिर में काली पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है। पूजा कमिटी के द्वारा आस पास के कूड़े कचड़े की साफ सफाई तथा मंदिर के रंगाई पुताई का कार्य भी चरम सीमा पर है । इस सार्वजानिक मंदिर में माँ काली पूजा के साथ साथ यहां मेला का भी हरेक वर्ष आयोजन किया जाता है। बताया गया की मीरगंज के काली मंदिर में जो भी आदमी सच्चे दिल से मन्नत मांगते हैं उसकी मुरादे काली मां जरूर पूर्ण करते है। इस क्षेत्र में कुछ दूर दूर तक दीपावली के शुभ अवसर पर मेले का आयोजन नही होने से यहाँ आस पड़ोस के गांव से काफी महिलाएं पूजा करने एवं संध्या का दीप दिखाने आती है । मेला के स्थानीय कमिटी के द्वारा बताया गया पूरा मेहनत के साथ मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हमलोग हमेशा तत्पर्य रहेंगे उनलोगों के द्वारा बताया गया कि सामाजिक सहयोग से इस बार दीपावली के शुभ अवसर पर 3 दिवसीय रासलीला प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया है। मौके पर उपस्थित मेला कमिटी के सभी सदस्य तथा जोरगामा पंचायत के मुखिया अभय कुमार गुप्ता उर्फ़ गुड्डू उपस्थित थे वहीँ मीरगंज से लगभग सात किलोमीटर दूर रामपुर के सुरसर नदी के पश्चिम साइड भी माँ काली के मंदिर में पूजा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ले गयी बताया गया कि यहाँ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया है
