मुंबई,।
मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। इसका सीधा असर रेलवे परिचालन पर भी पड़ा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख लंबी दूरी की ट्रेनें मंगलवार को अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, 19 अगस्त को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे देरी से रवाना होगी। वहीं, 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस 5 घंटे लेट होकर चलेगी। इसके अतिरिक्त, 22511 कुर्ला–कामाख्या एक्सप्रेस को कुर्ला से निर्धारित समय से 7 घंटे बाद रवाना किया जाएगा।
इसके साथ ही, 20 अगस्त को कुर्ला से रवाना होने वाली 12879 कुर्ला–भुवनेश्वर एक्सप्रेस भी करीब 4 घंटे की देरी से चलाई जाएगी।
आज दिनांक 19 अगस्त, 2025 को मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश और जलभराव के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
देरी से चलने वाली गाडियाँ :-
01. दिनांक 19 अगस्त, 2025 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस मुंबई से 04.00 घंटे देरी से रवाना होगी ।
02. दिनांक 19 अगस्त, 2025 को मुंबई से चलने वाली 12809 मुंबई –हावड़ा मेल एक्सप्रेस मुंबई से 05.00 घंटे देरी से रवाना होगी ।
03. दिनांक 19 अगस्त, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 22511कुर्ला –कामाख्या एक्सप्रेस कुर्ला से 07.00 घंटे देरी से रवाना होगी ।
04. दिनांक 20 अगस्त, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला –भूनेश्ववर एक्सप्रेस कुर्ला से 04.00 घंटे देरी से रवाना होगी ।
Due to heavy rainfall and waterlogging between Nallasopara and Vasai Road Station, the following WR trains of 19.08.2025 have been affected:
Cancellation of trains:
59023 Mumbai Central – Valsad Fast Passenger
59040 Vapi – Mumbai Central Passenger#MumbaiRain…— Western Railway (@WesternRly) August 19, 2025
भारी बारिश और ट्रैक पर पानी भरने की वजह से रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बारिश रुकने और पानी निकलने के बाद ही सामान्य परिचालन बहाल किया जा सकेगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन आने से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
Due to heavy and continuous rainfall since last night, the arrival of a few long-distance trains in Mumbai has been affected.
For the convenience of passengers, Help Desks have been set up at Bandra Terminus and Mumbai Central to provide real-time updates and… pic.twitter.com/ZCq1YSj8lv
— Western Railway (@WesternRly) August 19, 2025
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर और ऑनलाइन पोर्टल पर ट्रेनों की लाइव अपडेट उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की है, ताकि यात्री असुविधा से बच सकें। मुंबई में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे बस और लोकल ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस सीजन में अब तक औसत से ज्यादा वर्षा दर्ज की जा चुकी है। मानसून की तेज़ रफ्तार से जहां जल संकट से जूझ रहे इलाकों को राहत मिली है, वहीं शहरी इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या ने आम नागरिकों को बड़ी परेशानी में डाल दिया है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया है। साथ ही, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
Amidst continuous heavy rains in Mumbai since last night, Western Railway stands strong to ensure uninterrupted services on Mumbai Suburban section.
Shri Pankaj Singh, Divisional Railway Manager, Mumbai Central, along with Senior Engineering Officers, personally inspected the… pic.twitter.com/KWlO7kutbI
— Western Railway (@WesternRly) August 19, 2025
यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन पर संपर्क कर ताज़ा जानकारी हासिल करें और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें।

