बीजेएनएन,रांची,19 मार्च,
प्रथम चरण के 10 अप्रैल को हो रहे लोक सभा चुनाव के लिए 19 मार्च को पांच नामांकन किए गए। लोहरदगा से कांग्रेस के रामेश्वर उरांव, पलामू से जेवीएम के घूरन राम,सपा के रमापति रंजन, चतरा से ,सपा के हाजी रिआदीन और सीपीआइ केानवारी साव ने नामांकन किया। दूसरे चरण के 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है।
