जमशेदपुर – मंत्री ने दिखायी हरी झंडी, रन फॉर सद्भावना में दौड़ी लौहनगरी,

38
AD POST

सभी ने स्वच्छता को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया
जमशेदपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती पर बुधवार को रन फॉप सद्भावना का आयोजन किया गया. जिसमें हजारो लोगों ने शामिल होकर सद्भावना की मिशाल पेश की. इस दौरान सभी ने अपने जीवन में स्वच्छता को आत्मसात करने की प्रतिज्ञा की. साथ ही दौड़ के दौरान इसे प्रायोगित तौर पर निभाया.
इससे पहसे सुबह 6 हजे साकची गोलचक्कर पर सद्भावना दूत जमा हुए. मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सभी को संबोधित किया तथा बापू के सद्भावना एवं स्वच्छता की चर्चा की. तत्पश्चात उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर सद्भावना की शुरुआत की.
इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक परिषद, यंग इंडियंस,ऑल इंडिया होप लाइन, के के आवास, आदित्या इंस्टीच्यूट समेत कई संगठनों ने भाग लिया. रन फॉर सद्भावना गोलचक्कर से प्रारंभ होकर स्ट्रेट माइल रोड, रेडक्रोस भवन रोड, जुबिली पार्क होते हुए सर दोराबजी टाटा पार्क के पास पहुंचा. इस दौरान रास्ते भर लोगों ने इधर-उधर विखरा कचड़ा एकत्रित किया. इस सॉर्ट मैराथन में शहर के स्कूल व कालेजों के छात्र-छात्राओं के अलावे जमशेदपुर ब्लाइंड स्कूल एवं दिव्यांग स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए. आयोजन में करीब 300 स्वयंसेवक पूरे रास्ते में प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इस दौड़ का मकसद शांति, सद्भावना और स्वच्छता को बढ़ावा देना है.
कार्यक्रम में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसएसपी अनुप विरथरे, एडीसी सौरभ सिन्हा, हरिबल्लभ सिंह आरसी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, विकास सिंह, वरिष्ठ नागरिक परिषद के शिवपूजन सिंह, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम के दीपक कुमार, रेड क्रोस के सचिव विजय कुमार सिंह, यंग इंडियंस के धर्मेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में शहरवासी मौजूद थे.
ज्ञात हो कि बापू के जीवन से प्रेरणा लेकर शांति, एकता और भाईचारे के मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के निमित्त प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को सद्भावना रन का आयोजन किया जा रहा है.हर साल हो रहे इस आयोजन की शहर में अलग पहचान बन गयी है और लोग सोत्साह इसमें आयोजन करने आते हैं. शहर के स्कूलों, कालेजों, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षिक संगठनों से हर साल इसमें भागीदारी होती है और खासकर युवा वर्ग का उत्साह तो देखते ही बनता है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More