
संजय कुमार सुमन
मधेपुरा
जिले के चौसा प्रखंड में सूर्योपासना का पर्व छठ की तैयारी प्रारम्भ हो गया है।शुक्रवार को नहाय खाय के साथ ही चार दिवसीय लोक अस्था का महा पर्व छठ का अनुष्ठान शुरू हो गया।आज शनिवार को खरना का प्रसाद चढाने के साथ ही छठ वर्ती का 36 घंटों का र्निजला उपवास सोमवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद अनुष्ठान की समाप्ती होगी। महँगाई आसमान छू रहा है।बावजूद इसके सामानों की बिक्री में कोई कसर नही है।बाज़ारों में भीड़ देखिए जा रही है।शुक्रवार को नहाय खाय में कद्दू की सब्जी खाने का प्रचलन के कारण बाजारों में कद्दू की बिक्री जोरो पर रहा विभिन्न बाजारों में सौ रूपये तक इसकी बिक्री हुई। वही बांस के सुप व डाला की भी बिक्री तेज रही।सुप की किमत करीब 80 रूपये प्रति सूप रही वही डाला(छिट्टा) की कीमत करीब 2 सौ से लेकर 3 सौ रूपये तक हुई। नारियल व टाभ फलो की किमते भी पर्व की वजह से तेज रही।
स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से घाटों की साफ सफाई पुर्ण कर ली गई है। क्षेत्र के वैसे लोग जो राज्य से बाहर रहते है वैसे लोगो का घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है।यह शायद पहला ऐसा पर्व है जिसमें हर कोई व्यक्ति घर घर में रहने की सोचता है जिसके लिये कुछ माह पूर्व से घर आने की तैयारी में लग जाता है। वे सभी लोग इस अवसर पर घर आते है।
सभी घाटो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होगे पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है।वही कुछ घाटो पर बेरिकेटिंग भी रहेगी। स्थानीयछठ समितियों के द्वारा घाटो पर रौशनी की व्यवस्था भी की जा रही है।वही घाटों पर जाने वाले रास्ते की भी साफ सफाई की जा रही है।
