MADHUBANI NEWS :इंटर फर्स्ट डिवीजन से पास करते ही लड़की ने प्रेमी मजदूर लड़के से रचाई शादी

इंटर फर्स्ट डिवीजन से पास करते ही लड़की ने प्रेमी मजदूर लड़के से रचाई शादी। ऑनलाइन चैट से शुरू हुई प्रेम कहानी, मंदिर में बिना बारात और पंडित के लिए सात फेरे।

0 210
AD POST

अजय धारी सिंह

मधुबनी: इंस्टाग्राम की दोस्ती, बातचीत, जान-पहचान, मुलाकात, मेले में मुलाकात, प्रेम, फिर शादी, मानो यह बात कोई कहानी है। लेकिन ये कोई कहानी नहीं बल्कि एक युवक युवती के प्रेम की सच्ची घटना हैं। मामला पंडौल थाना क्षेत्र के काली मंदिर से जुड़ा हुआ है। बुधवार दोपहर तकरीबन 2:00 बजे के आसपास पंडौल थाना से महज 500 गज की दूरी पर स्थित काली मंदिर में काफी लोग जुटे हुए थे और कई लोग मोबाइल से तस्वीर एवं वीडियो बना रहे थे। लोग जिसकी तस्वीर ले रहे थे वे दो युवा जोड़ा, शादी के बंधन में बंध चुके थे, शादी में ना पंडित था, न बाराती और नहीं सराती। साथ थे तो युवक के कुछ जान पहचान वाले युवा साथी और आस पड़ोस के कुछ उत्सुक महिला जो इस विवाह के साक्षी बन चुपचाप टकटकी लगाए खड़ी होकर विवाह को देख रही थी ।

AD POST

सूत्रों कि माने तो शादी के बंधन में बंध चुका प्रेमी युवक सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सुखराम दास का 23 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार दास और जबकि प्रेमिका लड़की रहिका थाना क्षेत्र की तकरीबन 19 वर्षीय मनीषा कुमारी बताई जा रही है। लड़की ने अपने पिता का नाम सूर्य देव ठाकुर बताया। मनीषा रहिका थाना क्षेत्र की निवासी है। इन दोनों से जब मंदिर में शादी को लेकर बातचीत की गई तो दूल्हा बना रोशन कुमार दास ने बताया कि वह मनीषा से प्रेम करता था और आज (बुधवार को) काली मंदिर में दोनों ने शादी कर ली।

वहीं इस विवाह को लेकर दुलहन बनी मनीषा कुमारी ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर लड़के से जान पहचान हुई और फोन पर बातचीत हुई। फिर मेले में मुलाकात के बाद लगातार दोनों वर्षों से छुप-छुपकर बराबर मिलते रहें। मनीषा की माने तो पिछले चार वर्षों से दोनों के बीच जान पहचाना है। बाद में दोनों में प्रेम हो गया और दोनों का एक दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो गया। तब मंगलवार को लड़की मनीषा का इंटर में फस्ट डिविजन आया तो रिजल्ट आने के बाद दोनों ने यह तय कर लिया कि अब शादी के बिना एक दूसरे के साथ नहीं रह सकते। जिसके बाद दोनों ने बुधवार को शादी करने की ठान ली।

विवाह तय करने के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ पंडौल थाना से महज 500 गज की दूरी पर मंदिर में मनीषा और रौशन ने एक दूसरे के गला में फूल का माला डालकर जयमाल किया। फिर रौशन ने मनीषा के मांग में सिंदूर डालकर एक दूसरे के साथ सात जन्म निभाने की कसम ली और मां काली को साक्षी मानकर शादी करली। वहीं इस मौके पर साथ आए उसके दोस्तों के द्वारा वीडियो और फोटो लिया जा रहा था। वहीं आसपास की महिलाएं खड़ी होकर यह शादी देख रही थी। मनीषा ने बताया कि वह इंटर में प्रथम डिवीजन आई है, जब की रोशन पढ़ाई लिखाई नहीं कर मजदूरी करता है। पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा की जोड़ो पर है और लोग इस शादी पर तरह तरह की बातें कर रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

02:02