Madhubani News:कंपनी के कलेक्शन का पैसा गायब कर थाना में दिया लूट का आवेदन,DSP ने 18 घंटे में दो को दबोचा

283

 

अजय धारी सिंह

*मधुबनी:* मधुबनी पुलिस के द्वारा महज 18 घंटा के अंदर लूट की घटना का सफल उद्भेदन किया। घटना में कंपनी के कलेक्शन का पैसा गायब कर खुद ही थाना में लूट का आवेदन दिया गया। घटना की छानबीन के पश्चात घटना में संलिप्त 02 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हुई और तथाकथित लूटे गये ₹1,68000/- रूपये एवं 1-1 टैब और मोबाइल की बरामदगी भी की गई।

पुलिस अधिक्षक ने बताया की फाईनेन्स कर्मी सरोज कुमार पे०-राजकिशोर राय सा०-भड़वारी, थाना बेलसंड, जिला-सीतामढी, जो आर०बी०एल० कम्पनी में पैसा कलेक्शन का काम करता है। सरोज कुमार के द्वारा बेनीपट्टी थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया कि 14.02.24 शुक्रवार को करीब पौने पांच बजे शाम में बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम रजवन-मेघवन मुख्य पथ के सुनसान जगह पर इनके बैग में रखा दो लाख सात सौ रूपया नगद, सैमसंग कम्पनी का टैब, मोबाईल को लाल रंग के अपाची मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधकर्मी द्वारा छीन लिया हैं। जिसके आधार पर बेनीपट्टी थाना कांड सं०-31/24, दिनांक-15.02.24, धारा-392 भा०द०वि० के अन्तर्गत अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा उपरोक्त लूट की घटना का उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये सामानों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। घटना के संबंध में वादी द्वारा अलग-अलग बयान दिये जाने से विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी को लूट की घटना की सत्यता के संबंध में शंका हुई। तत्पश्चात् तकनीकी शाखा एवं अन्य मानवीय सहयोग के आधार पर विशेष टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया। जिससे पता चला कि वादी द्वारा ही कलेक्शन का रूपया हजम करने की नियत से झूठी कहानी बनाई गई। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वादी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बतलाया की, कलेक्शन का सारा पैसा हजम करने के नियत से वह अपने ममेरा भाई सुरज कुमार को अपने पास बुलाकर कलेक्शन का सारा पैसा दे दिया। तथा थाना में जाकर थानाध्यक्ष को झूठा आवेदन देकर केस दर्ज करवा दिया।

घटना में अभियुक्त सह वादी सरोज कुमार पे०-राजकिशोर राय सा०-भड़वारी, थाना बेलसंड, जिला सीतामढी, वादी के ममेरा भाई सुरज कुमार पे०-रामबाबु राय सा०-कल्याणपुर, थाना-औराई, जिला- मुजफ्फरपुर को तथाकथित लूट की राशि, टैब एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। मधुबनी पुलिस के द्वारा महज 18 घंटा के अंदर लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए संलिप्त 02 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हुई। साथ ही तथाकथित लूटे गये ₹1,68000/- रूपये एवं 1-1 टैब और मोबाइल की बरामदगी भी की गई। गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम, पता एवं आपराधिक इतिहास के लिए अन्य थानों/जिलों से संपर्क किया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More