राजकुमार झा
मधुबनी । यहां की धरती शुरू से ही प्रतिभाओं की धनी रही है । यहां के होनहारों ने देश और दुनिया के हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है । इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पोल स्टार स्कूल मधुबनी के दो छात्रों ने मधुबनी समेत पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है ।
भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएसन ने पूरे देश के विद्यालयों में “पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण हेतु जागरूकता” विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में पोल स्टार स्कूल, मधुबनी के प्रभात कुमार मिश्रा वर्ग 10 और अनुभव प्रभाकर वर्ग 9 ने पहले मधुबनी फिर पूरे बिहार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बुधवार को हुए राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में छात्रों ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर मधुबनी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है । आज दिल्ली के दूरदर्शन भवन में इस प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन ने किया । इस प्रतियोगिता में देश के 31 राज्यों के 31 विद्यालयों के 62 सफल प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान डीपीएस बोकारो के छात्रों को मिला। वहीं मधुबनी के पोल स्टार स्कूल के छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
पोल स्टार स्कूल के सभी छात्र छत्राओं के अलावा विद्यालय के निदेशक कैलाश भारद्वाज एवं प्रधानाध्यापिका डॉ. भारती झा इस उपलब्धि से काफी खुश हैं । वहीं विद्यालय के संस्थापक शक्तिनाथ झा ने इस उपलब्धि के लिए प्रभात और अनुभव को बधाई दी तथा उनके उज्वल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया ।
