मधुबनी ।
ठंड व शीतलहर को देखते हुए मधुबनी के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विधालय के वर्ग 1से5 वर्ग को 15 दिसंबर तक बंद करने का आदेश जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को दिया है। इस की सूचना डीपीआरओ ने दी है। उन्होंने बताया है कि वर्ग 6 से 10 वर्ग की पढ़ाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने का आदेश भी जिलाधिकारी ने दिया है। सरकारी आदेश की अवहेलना करने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी विधालय प्रशासन पर कार्रवाई की जाएगी।
