राजकुमार झा
झंझारपुर।
नगर पंचायत क्षेत्र में आगामी निकाय चुनाव को लेकर अभी से ही अटकलों का बाजार गर्म होने लगा है। जबकि अभी न तो अधिकृत रुप आरक्षित वार्डों की घोषणा की गई है और न ही यहां पूर्व की तरह ही वार्डों की संख्यां रहेगा अथवा उसमें किसी तरह का फेर बदल किया जायगा। इसकी ही घोषणा की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी को अगर तरजीह दी जाय तो संभावित रुप से यहां के 16 वार्डों में से वार्ड न0 1 एवं 11 को क्रमशः अनुसूचित जाति महिला एवं अनुसूचित जाति अन्य के लिए आरक्षित किया गया है। उसी प्रकार वार्ड न0 2 को पिछड़ी महिला, वार्ड न0 3 एवं 12 को पिछड़ा अन्य, वार्ड न0 4, 5, 7, 9 एवं 13 को सामान्य महिला, वार्ड न0 6, 8, 10, 14, 15 एवं 16 को सामान्य रखा गया है। वार्डों की यह स्थित संभावित है।
