
राज कुमार झा
मधुबनी।
झंझारपुर अनुमंडल में एक ही रात में दो विवाहिता की हत्या कर दी गई। दोनों घटना झंझारपुर थाना के पुरानी बाजार की है तो दूसरी घटना रुद्रपुर थाना के डुमरा गांव की है। दोनों मृतिका की उम्र 24 और 22 वर्ष के बीच बतायी जाती है। पहली वारदात में पुरानी बाजार निवासी पवन राउत की पत्नी नम्रता देवी है। तो दूसरी डुमरा के मो. उमेद उर्फ गुलजार की पत्नी सजदा खातून को मौत के घाट उतारा गया है। दोनो मृतिका की शव को पोस्टमार्टम के लिये पुलिस ने मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। की घटना में मृतका के सास और ससुर तथा डुमरा की घटना में पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। झंझारपुर में पुलिस ने रात को ही दोनों लाश को अपने कब्जे में ले लिया था। सूचना मिलते ही एसएसपी निधि रानी घटना स्थल पर पहुंच तहकीकात की है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि झझारपुर थाना में मृतिका के भाई पंडोल बाजार निवासी अविनाश कारक के बयान पर दर्ज की गई है। एफआईआर के मुताबिक नम्रता की शादी 2 मई 2014 को झंझारपुर पुरानी बाजार के व्यवसायी विश्वनाथ राउत के पुत्र पवन के साथ हुई थी। इन दो वर्षों मे दोनों को एक पुत्र भी जन्म लिया जो डेढ़ साल का है। एफआईआर में कहा गया है कि तीन लाख कैश और एक बाइक के लिये अक्सर नम्रता को परेशान किया जाता था। यह मांग नहीं पुरा होने के कारण नम्रता की रविवार की रात गला दवा कर हत्या कर दी गयी। एफआई आर में पति पवन, ससुर विश्वनाथ राउत, सास के अलावा जेठ और जेठानी को नाम जद किया गया है। घटना के बाद पति, जेठ व जेठानी फरार हो गये और सास ससुर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। झंझारपुर के थानाध्यक्ष श्याम कुशोर रंजन ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वहीं दुसरी घटना रूद्रपुर के डुमरा में पति ने गला दवा की पत्नी की हत्या किया है। रुद्रपुर थाना के डुमरा निवासी मो. याकूब अंसारी के पुत्र उमेद और गाँव के ही मो. मुंतजिर की पुत्री सजदा खातून ने 4 वर्ष पहले परिवार के विरोध के बाद भी प्रेम विवाह किया था। दोनो को एक वर्ष की बच्ची भी है। दोनों परिवार से अलग डुमरा चौक पर किराये के एक घर मे रह रहे थे। लेकिन बाद मं दोनो के बीच वह प्रेम नही रहा जो शादी के पहले होने का दावा कर रहे थे। दोनों में अक्सर झगड़ा होने लगा। ग्रामीण बताते है की झगडा का कारण कहीं ना कहीं दहेज़ भी था। रविवार को भी दोनो में दिन भर झगड़ा होते रहा और रात के करीब दो बजे उमेद ने सजदा की गला दबा हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद उमेद थाना पर पँहुच खुद को सरेंडर कर दिया। उमेद के बताने पर ही इस हत्या की जानकारी पुलिस को हुई। मृतिका के माँ आसमां खातून ने अपनी पुत्री की हत्या दहेज की खातिर हुई बता रही है।
