राजकुमार झा
मधुबनी ।
शहर मे मंगलवार शाम जल धारी चौक के पास बस की ठोकर से रिक्शा सडक किनारे स्थित तालाब मे जा गिरी रिक्शा चालक के साथ उसपर एक चार दिन के नवजात को लेकर सवार उसकी माँ और मौसी पानी के काल मे समा गई । देखते ही देखते वहँा लोगो की भीड़ लग गई कुछ स्थानिये मछुआरो ने मानवता दिखाते हुए तालाब मे कुद गया और कुछ ही देर बाद सभी को बाहर लाया । नवजात की हालत गंभीर देख उसे तुरन्त सदर अस्पताल के ईमरजेन्सी वार्ड मे भर्ति कराया । बाद मे चिकित्सको ने नवजात को एस एन सी यू में रेफर कर दिया । वहीं चालक एवं दोनो महिलाएँ की हालत सामान्य है । जबकी चालक मौके से बस लेकर भागनिकला , नगर थाना के प्रभारी थानेदार रविन्द्र प्रसाद ने बताया की पुलिस मामले को गभीरता से लेरही है बस और चालक को चिन्हित किया जारहा है ।
