अजयधारी सिंह
-सुंदरवन श्मशान भूमि में कला,संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री ने किया विभागीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन
मधुबनी।
जनक राम का व्यक्तित्व त्याग पर आधारित था| उनके त्याग से समाज के हर तबके को सीख लेनी चाहिए| अपने कर्मों के माध्यम से वो अमर रहेंगे| इस स्थल पर उनकी याद में प्रत्येक वर्ष सुंदरवन जनक महोत्सव का आयोजित किया जाएगा| सुंदरवन को विवाह स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए साथ ही जनक राम की प्रतिमा भी लगायी जानी चाहिए| ताकि भावी पीढ़ियों को उनसे सीख लेने की प्रेरणा मिल सके| यह बातें कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने गुरुवार को सुंदरवन श्मशान भूमि में कहीं| वे श्रीश्री 108 महाकाली पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित काली पूजा महोत्सव के अवसर पर कला,संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे| एमएलसी रामलखन राम रमण की अध्यक्षता व समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार सर्राफ के संचालन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद रामलखन राम रमण ने कहा कि सुंदरवन से मुझे गहरा लगाव है| इस स्थल की चाहरदीवारी निर्माण को ले गत वर्ष ही 15 लाख की राशि की राशि की अनुशंसा कर चुका हूं| निकट भविष्य में उक्त योजना धरातल पर उतरेगी| विधायक समीर महासेठ ने मधुबनी को खेल व कला के मामले में विकसित कर राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित किये जाने की अपील की| संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक रामप्रीत पासवान ने मंत्री से मधुबनी चित्रकला संस्थान को धरातल पर उतारे जाने तथा राजनगर में स्टेडियम का निर्माण कराये जाने की मांग की| एसडीओ सदर शाहिद परवेज ने कहा कि जनक राम का जीवन त्याग पूर्ण है| छोटे-छोटे त्याग से कैसे बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है,इसका उत्कृष्ट उदहारण है उनका जीवन चरित्र| युवा पीढ़ी को सीखना चाहिए| इससे पूर्व संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रमोद कु सर्राफ ने जनक राम ये योगदान की चर्चा करते हुए सुंदरवन मेले को सुंदरवन महोत्सव का दर्जा दिए जाने की मांग की| सचिव अनिल नायक ने मंत्री शिवचंद्र राम को तथा अन्य सदस्यों ने मंचस्थ अतिथियों को पाग-दोपटा व मिथिला पेंटिंग व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया| इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन मंत्री शिवचंद्र राम,एमएलसी रामलखन राम रमण,विधायक द्वय समीर कुमार महासेठ,रामप्रीत पासवान एवं एसडीओ सदर शाहिद परवेज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया| पटना से आई सुप्रसिद्ध कलाकार लोक गाईका नीतू कुमारी नूतन का कार्यक्रम का घंटो तक उपस्थित अतिथि ने आनंद उठाया| इस अवसर पर कृष्णकांत झा,सुरेन्द्र मिश्र,कृष्णेश कुमार झा ललन,सुनील नायक,रत्नेश्वर यादव,कुमार आलोक यादव,पप्पू पटेल,संजय कुशवाहा,रामेश्वर सिंह समेत आयोजन समिति के कई सदस्य उपस्थित थे|
