
राजकुमार झा

मधुबनी ।
जिले के कई पदाधिकारी व कर्मी अब तक निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं। उन में जयनगर के रजिस्ट्रार मोहन कुमार,जयनगर के सीआई महेश्वर पासवान, खुटौना थानाध्यक्ष महाकांत सिंह,फूलपरास डीडीओ रामदेव बनिता, रहिका अंचल के कर्मचारी नारायण झा शामिल हैं। सब से ज्यादा रिश्वत खुटौना के थाना प्रभारी महाकांत सिंह एक लाख रुपये लेते गिरफ्तार किये जा चुके हैं। बताया जाता है कि जयनगर एसडीपीओ चंदन पूरी व् एसडीओ गुलाम मुस्तफा अंसारी के द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत जयनगर के एक व्यापारी ने निगरानी से किया था। जहां गुरुवार को सुबह निगरानी की टीम ने दोनों पदाधिकारी के सहयोगी को रिश्वत की रकम 50-50 हजार रुपये के साथ दबोचा, निगरानी की टीम ने दोनों पदाधिकारी को अपने साथ पटना ले गयी। निगरानी की बड़ी कारवाई के बाद जिले के वरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों में दहशत फैल गई है।
