
राजकुमार झा

मधुूूूबनी।
एक्शन में IPS निधि रानी झंझारपुर थाना में पदस्थापित प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी निधि रानी ने अपने योगदान के साथ एक्शन में आ गई है। गुरुवार को नगर थाना में अनुमंडल के पुलिस इंसपेक्टर एवं सभी थानाध्यक्षो के साथ एएसपी ने मैराथन बैठक की। बैठक में सभी से परिचय के बाद क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी हासिल की तथा क्षेत्र वार क्राईम प्वाईंट व क्राईम हिस्ट्री की विस्तार से जानकारी ली। एएसपी ने अनुमंडल के सभी दुर्गापूजा स्थल एवं मुहर्रम के बाबत भी जानकारी लेने के बाद कहा कि हम सभी के लिए काम ही प्राथमिकता है। किसी भी जगहो पर पूजा के मौके पर उपद्रवी तत्वो पर कड़ी नजर रखें। साथ ही पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनने की सलाह भी दी। एएसपी ने कहा कि आम लोगो के विश्वास और सहयोग से ही शासन प्रशासन कानून का राज्य चला सकता है। बैठक में एनएच 57 के गुजरने वाले थाना क्षेत्र पर चैकसी रखने को कहा गया। थाना में लंबित कांडो के बाबत भी जानकारी ली तथा गश्ति में पुरी मंस्तैदी रखने का कड़ा निर्देश दिया गया। पूजा पंडाल के आसपास से गुजरने वाले बिजली के तार का सर्वे करने के साथ आयोजक के साथ समन्वय बैठाकर दिये गये। निर्देशानुसार काम करने को कहा गया। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में इंसपेक्टर बीडी सिह, नगर थाना के एसएसओ रामचन्द्र मंडल के अलावा थानाध्यक्ष रामाशीष कामति, अनिल कुमार, संजय कुमार, रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार गौड़, मदन मोहन प्रसाद, शिव कुमार, रंग बहादुर सिहं मौजूद थे।
