मधुबनी।
जिला के हरलाखी मे इंडो-नेपाल सीमा पर बेलेंती नदी में शनिवार के सुबह तर्पण करने गए रिश्ते में चाचा भतीजा डूब गया था। एसडीआरएफ की टीम ने जैसे ही नदी से रविवार को शव निकाला, गांव के सभी लोग एक साथ रो पड़ा। गांव के सभी लोग काफी मर्माहत है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। अभी भी एक शव नही मिल पाया है तलाश जारी है घटना की खबर आग की तरह फैल गयी लोग काफी शोकाकुल है !
