
राज कुमार झा
घोघरडीहा । थाना पुलिस ने रविवार को बाजार स्थित पेट्रोल पम्प के सामने उस्मान मिया के दुकान मे छापेमारी तीन दर्जन से अधिक बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ मे दुकानदार उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि धराये मो0 उस्मान के बारे मे गुप्त सुचना के आधार पर उक्त छापेमारी की कारवाई की गयी।जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को बाजार के कोशी निरीक्षण भवन के निकट छिन्मस्तिका पेट्रोल पम्प के सामने स्थित नगर पंचायत वार्ड चार निवासी मो0 उल्फत के पुत्र मो उस्मान के आवासीय घर मे छापेमारी किया तो उसी दरम्यान घर के छज्जा पर दो एमएल का 37 बोतल विदेशी शराब रखा मिला। उक्त सभी शराब के बोतल को देखने से पता चलता है कि उक्त सभी शराब के बोतल को मिटी मे गारकर रखा गया था।थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।छापेमारी करने के समय थानाध्यक्ष के साथ अलावा सअनि अशोक कुमार सिंह एवं सषस्त्र पुलिस बल के साथ ग्रामीण पुलिस था।
