
राज कुमार झा
मधुबनी।
जिला के झंझारपुर मे कमला बलान नदी एक बार फिर उफान पर खतरे के निशान के पार कर दो फीट उपर बह रही है लोग काफी दहशत मे है पुल पर पानी के दबाब के कारण एक बार फिर सकरी से लौकहा एवं सकरी से निमँली रेल परिचालन अनिशि्चत काल के लिए हुई बंद लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है !स्टेशन अधिळक जयशंकर मिळा ने बताया नदी के जलस्तर मे वृध्धि के कारन कमला नदी खतरे के निशान से उपर बह रही हैपानी के दबाब के कारन अगले आदेश तक के लिए रेल सेवा बंद कर दी गयी है!
