संजय कुमार सुमन
मधेपुरा
शनिवार सवेरे 11:00 बजे एसएच 91 पर सड़क दुर्घटना में एक 28 वर्षीय व्यक्ति विद्यानंद राय की मौत हो गई । स्वर्गीय राम कृष्ण यादव घर वे नेमुआ बराही उदाकिशुनगंज का रहने वाला था।घटना रजनी परसादी चौक के आसपास मोड़ के पास बिहारीगंज की तरफ से आ रही ट्रक जिसका गाड़ी नंबर बी आर 10 जी ए 5625 था ।वही मोटरसाइकिल चालक जो हीरो होण्डा ग्लैमर गाड़ी जिसका गाड़ी नंबर बी आर 43 एफ 9143 की भिड़ंत आमने-सामने हो गई ।इस दुर्घटना में विद्यानंद राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।ट्रक के आगे फंसी हुई मोटरसाइकिल लगभग 2 किलोमीटर तक घसीटती हुई कोल्हापट्टी दुर्गा स्थान तक ट्रक चालक भाग रहै थे, कि आगे से ग्रामीण द्वारा रोका गाड़ी चालक गाड़ी रोक दिया और तब देखा की मोटरसाइकिल आगे में फसी हुई थी ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने ट्रक को आग लगाना कि प्रयास किया । जिस पर क्षमता से अधिक बड़े स्टोन लोड थे दुर्घटनास्थल पर भेलाही गांव के अनमोल कुमार ने पहुंच कर बताया कि हम मृतक के बहनोई हैं और मेरे यहां से ही यह अपने घर नेमुआ बड़ा के लिए निकला था। 8 महीने पूर्व इसकी शादी हुई थी मुरली चंदवा में हुआ था ।ग्रामीणों ने मृतक के शरीर को सड़क से उठने नहीं दिया और ग्रामीणों का कहना था ।कि पहले सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाओ सड़क के किनारे लगे वृक्ष के कारण इस मोड़ पर दोनों तरफ से वाहन चालक को कुछ भी दिखाई नहीं देता है। और आए दिन दुर्घटनाएं होती बढ़ती ही जा रही है । इसी जगह 10 मौतें पिछले बरसो से हो रही है। इस समस्या का स्थाई निदान होना चाहिए जबतक निदान नहीं होगा हम लोग लाश को नहीं उठने देंगे। दूसरी तरफ पुलिस को काफी मशक्कत के बाद लौटना पड़ा था। पुनः प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार और प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा द्वारा दिन के 2:00 बजे घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया ।और बेले कि इस दिशा में कारगर कदम उठाने के लिए प्रयास करेंगे तथा ही वन विभाग के रेंजर से पैरों की छटनी एवं तीखे मोड़ पर स्पष्ट दृश्यता के लिए कटाई करवाने का भी अनुरोध करेंगे।तब जाकर ग्रामीण द्वारा लाश को उठने दिया ।सब को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया ।
