
संजय कुमार सुमन ।
मधेपूरा।
‘सोनम गुप्ता बेवफा’ है के लिखे नोट वायरल होने के बाद इस नाम की कई लड़कियों को सदमा लगा। कई लड़कियों की शादियां टूट गईं। कई लङकियां स्कूल कालेज जाना तक छोड़ दिया । सोशल मीडिया पर कई पेज बन गए। सोनम गुप्ता का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि अब ‘नीतीश कुमार दलित विरोधी है’ लिखे नोट वायरल हो रहे हैं। इनमें भारत ही नहीं बल्कि विदेशी करेंसी वाले नोट भी शामिल हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हायर एजुकेशन के लिए दलित छात्रों के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति में करीब 90 प्रतिशत की कटौती की थी। बिहार सरकार के इस कदम का दलित छात्रों ने विरोध किया तो उन्हें पटना में बुरी तरह से पुलिस ने पीटा।
इसके बाद अंबेडकर छात्रावास की रिजर्व सीटें भी सामान्य वर्ग को दे दी गईं। शायद यही कारण है कि छात्रों के बीच ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि ये फोटोशॉप की गई तस्वीरें हो सकती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लोग इसे काफी शेयर कर रहें हैं। जो भी हो मामला काफी संदिग्ध लगा रहा
