
संजय कुमार सुमन
मधेपुरा
जिले के चौसा प्रखंड के चिरौरी पंचायत के अजगैवा स्कुल टोला वार्ड नम्बर दो निवासी सुधीर साह के पुत्र मुरलीधर कुमार उर्फ मुरारी की मौत नदी के गहरे पानी छठ पूजा के दिन डुबने से हो गया था। आज आपदा विभाग की तरफ से चार लाख का चेक मृतक की माता पार्वती देवी को पूर्व मंत्री सह विधायक आलमनगर नरेन्द् नारायन यादव ने प्रदान किया।मौके पर अंचल अधिकारी अजय कुमार,अंचल निरीक्षक दयानन्द पंडित,अंचल नाजीर चंदमोलेश्वर दरवे, लक्ष्मी ठाकुर सगींत कुमार मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार मुनी, पंचायत समिति राजकुमार साह अशोक कुमार मौजुद थे विधायक ने कहा कि जाने वालो को कोई नहीं रोक सकता है।इस दुख की घडी में मैं पीडित परिवार के साथ हूँ।
