
संजय कुमार सुमन
मधेपुरा
आस्था का महापर्व छठ पूजा पर आज रविवार को मधेपुरा जिले के विभिन्न छठ घाट पर श्रद्धालुओ ने आस्तांचल सूर्य को अर्ध्य दिया।कल सुबह सोमवार को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ छठ पर्व सम्पन्न हो जायेगा । नगर से गांवों तक सभी जगह पर छठ व्रतियों और विभिन्न घाटों पर सहायता को ले छठ पूजा विभिन्न कमेटियों के सदस्य लगे रहे। क्षेत्र में सभी जगह शांति का माहौल कायम रहा। विभिन्न घाटों पर व्रर्तियों की भारी भीड़ थी। वातावरण भक्ति व आस्था से परिपूर्ण रहा। गहरी नदी में जगह जगह पर गोताखोर एव एनडीआरएफ की टीम दिखी। चौसा प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर धर्म की दीवारें धराशायी हो गई ।कई मुस्लिम भाइयों ने अपने हिन्दू मित्र की आस्था का सम्मान करते हुए अस्ताचलगामी सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित कर चौसा में साम्प्रदायिक एकता कायम रहने की कामना किया। इसे इंसानी अर्घ्य कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।मौके पर चौसा पश्चिमी के पूर्व उपमुखिया- साईं इस्लाम , जद यू के प्रखंड सचिव- डा. नरेश ठाकुर निराला , म.वि. चौसा के पूर्व अध्यक्ष – झावर मेहता , जाप नेता – राजेश कुमार राजन , सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के अध्यक्ष -यहिया सिद्दीकी , अरूण भगत सहित सैकडों श्रद्धालु उपस्थित थे । प्रशासन चुस्त दुरुस्त नज़र आये। चौसा के घाट पर बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा,थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह,अवर निरीक्षक राजरुप सिंह,फागु राम,सरपंच प्रतिनिध गजेन्द्र प्रसाद यादव,संजय यादव,आफ़ताब आलम,पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान,प्रो.उत्तम कुमार,समिति दिनेश शर्मा समेत दर्जनों जनप्रतिनिध सक्रिय दिखे। चौसा के चरवाहा विद्यालय और कृष्ण टोला स्थित छठ घाट पर सूर्य देव की प्रतिमा को स्थापित किया गया। मार्ग को साफ सुथरा कर आकर्षक तरीके सॆ सजाया गया।
