संजय कुमार सुमन
मधेपूरा।
प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिन्देश्वरी प्रसाद साह ने आज चौसा प्रखंड के कई विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। बीईओ के विद्यालय पहुंचते ही शिक्षकों में हड़कंप देखा गया। बीईओ ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय के अभिलेख,मध्याह्न भोजन,स्वच्छता को गंभीरता से देखा।
बाताया जाता है कि बीईओ श्री साह ने चैसा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खोखन टोला,उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुरिया गोठ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिरासी,प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय टिल्हारही समेत एक दर्जन से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप देखा गया। बीईओ के विद्यालय पहुंचते ही शिक्षकों में अफरातफरी का माहौल देखा गया। निरीक्षण के दौरान बीईओ श्री साह ने विद्यालय के अभिलेख,मध्याह्न भोजन,स्वच्छता को गंभीरता से देखा और प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय। विद्यालय और बच्चों में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाय। समय पर विद्यालय खुले और समय से विद्यालय बंद हो। विद्यालय की नियमित जांच की जायेगी लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि जांच की गई विद्यालय में पाई गई कमी पर संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा। बीईओ श्री साह के साथ वरीय बीआरपी ओमप्रकाश प्रर्वे भी साथ थे।
