संजय कुमार सुमन
मधेपुरा
जिले के चौसा में मध्य निषेध विभाग की तरफ से आज चलाए गऐ वाहन चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया।आज प्रखंड कार्यालय प्रवेश द्वार पर अंचल अधिकारी अजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथलेश बिहारी वर्मा ने संयुक्त अभियान में करीब तीन दर्जन से अधिक छोटी बड़ी गाडी को चेक किया। सभी वाहन का कागज ठीक पाया गया।किसी भी गाडी मै आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। गाडी चेक करने बाद दोनो पदाधिकारी ने अपनी अपनी रिपोर्ट जिला को भेज दिया। वाहन जाँच से चालकों में हड़कम्प देखा गया।
