
ललन कुमार
शेखपुरा.ललन कुमार(27अक्टूबर)। बिहार के शेखपुरा जिला में समाचार संकलन करने गए एक दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ थानेदार ने जो व्यवहार किया है उसे देख पुलिस के ऊपरी पदाधिकारी भी दंग रह जाएंगे ।वीडियो देख खुद ही अंदाजा कोई भी व्यक्ति लगा सकता है कि अरियरी थाना के थानेदार ने समाचार संकलन करने पहुंचे पत्रकार के साथ कैसा व्यवहार किया है ।पीड़ित पत्रकार रंजीत ने बताया कि बुद्धबार की शाम समाचार संकलन करने अरियरी थाना गये थे ।उन्हें सुचना मिली थी कि कैमरा गाँव से कुछ पीड़ित मजदूर अरियरी थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचे है ।उन पीड़ित मजदूरों का बयान थाना के पास वे कवर कर रहे थे ।पीड़ित मजदूर के साथ कैमरा गाँव के मुखिया पिंकू सिंह भी थे ।पीड़ित मजदूर पत्रकार को अपना बयान दर्ज करवा रहे थे कि उन लोंगों को गाँव के ही दबंग दूसरे जगह जबरन मजदूरी करने को ले जा रहे हैं ।वे लोग जाना नहीं चाह रहे हैं तो दबंग के द्वारा उन्हें धमकियाँ दी जा रही है ।इसी मामले को लेकर पीड़ित मजदूर थाना में मामला दर्ज करवाने आये थे ।पत्रकार के द्वारा मजदूरों का ब्यान लेने के दौरान अरियरी थानाध्यक्ष वहां पहुंच गए और पत्रकार पर बरसते हुए थाने के पास से निकल जाने की चेतावनी दी ।खुद वीडियो में देख सकते हैं कि थानेदार क्या कर रहे हैं ।अक्सर विवादों में घिरे रहने के चलते अरियरी थानेदार हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं ।वहीं ऐसे किसी भी पत्रकार के साथ घटना से अरियरी थानेदार ने इंकार किया है ।
