
b शेखपुरा.ललन कुमार। संसदीय कार्य मंत्री-सह-शेखपुरा जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के सामने जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर पंचायत के ग्रामीणों ने सरकार के झूठे विकास के दावे की पोल खोल कर रख दी।ग्रामीणों में पानापुर पंचायत के पूर्व सरपंच रामगुलाम महतो ने मंत्री के समक्ष कहा कि उनके पंचायत में न कोई आवागमन की सुविधा है ,न कोई मिडिल स्कूल है और न ही इलाज के लिए कोई अस्पताल।बुनियादी सुविधाओं से यह पंचायत वर्षों से वंचित है। वहीं स्थानीय विधयक रणधीर कुमार सोनी पर मंत्री के समक्ष आरोप लगाया कि जबसे वे शेखपुरा के विधायक बने हैं तब से एकबार भी पानापुर पंचायत देखने तक नहीं आये हैं ।श्री गुलाम ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर उन्हें वोट तो दे दिया लेकिन पंचायत के लोगों से एकबार भी मिलने तक नही आये हैं ।विकास ख़ाक करेंगे ।उनका पंचायत तो विकास के लिए पेंडुलम की तरह दो जिलों के बीच झूल रहा है ।उनके पंचायत का आधा काम लखीसराय जिला से होता है तो आधा काम शेखपुरा जिला से होता है । विधायक के द्वारा उनके पंचायत में विकास कार्य में रूचि नहीं दिखाने से उनका पंचायत सड़क,स्कुल ,अस्पताल जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए आजतक तरस रहा है।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों किसानों और मछुआरों के बीच फसलों की बर्बादी को लेकर गोलीबारी हुई। विधायक सुधि तक लेने नहीं आये ।वे लोग उनको वोट देकर तो ठगा महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर ग्रामीण जागो महतो,शंकर चौरसिया,सरयुग चौरसिया,मथुरा पासवान,पंचायत समिति सदस्य भगवान दास समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।

