
ललन कुमार
शेखपुरा।
बिहार में अपराधियों के हौसले किस तरह बुलंद है ।आप इसी से अंदाज लगा सकते हैं कि दशहरा मेले में एक 28 वर्षीय युवक को उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी का विरोध करना मंहगा पड़ गया ।अज्ञात अपराधियों ने पति को ही गोली मार दी ।वहीं गोली मारने की घटना को लेकर मेले के दौरान जिलां प्रशासन द्वारा किये गए सुरक्षा के इंतजामात पर सवाल भी उठने लगे हैं । गोली लगने की घटना से पीड़ित 28 वर्षीय युवक गुड्डू कुमार ने बताया कि वह शेखपुरा टाउन थाना क्षेत्र के भिट्ठा पर के निवासी है।वह गाँव में पर्व त्यौहार के मौके पर ही रहता है ।वह पंजाब में प्राइवेट काम धंधा करता है ।सोमवार को करीब 10 बजे अपराह्न रात्रि वह अपनी पत्नी के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खांड पर स्थापित दुर्गा प्रतिमा के पास खड़ा था ।आपस में गपसप्प कर रहा था ।इसी बीच एक अज्ञात युवक उसके पास आया और पीड़ित की पत्नी के साथ अश्लील हरकत करने लगा ।साथ ही उसे भैया -भैया कहकर गप्प करने लगा ।पत्नी के साथ किये गए अश्लील हरकत से आक्रोशित पीड़ित गुड्डू ने उस अज्ञात युवक को दो-चार थाप रसीद कर दिया ।इतना होने के बाद वह अज्ञात युवक वहां से चला गया ।थोड़ी देर के बाद वाइक पर सवार होकर वह युवक वहां पुनः आया ।पीड़ित पूर्व की तरह अपने परिवार के सदस्यों के साथ वहीं गप्पसप्प कर रहा था ।इसी बीच उस अज्ञात युवक ने मेले के भीड़ में ही नजदीक से सटाकर उसे गोली मार दी ।गोली की आवाज को सुन वहां पर खड़े परिवार के सदस्यों ने पटाखे की आवाज समझ अनसुना कर दिया ।गोली लगने पर पीड़ित युवक की आवाज नही निकल पाई और वह तिलमिला कर वहीं गिर पड़ा ।गोली लगने पर खून जब पीड़ित युवक के कमर के निचले हिस्से से निकलने लगा तो परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया ।आनन फानन में उस जख्मी युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं सदर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात के खिलाफ इस मामले में मामला दर्ज कराया गया है ।पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।
