जमशेदपुर.
झारखंड में कुड़मी समाज ने आदिवासी का दर्जा देने की अपनी पुरानी मांग को लेकर एक बार फिर रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है. आदिवासी कुड़मी समाज मंच के आह्वान पर शनिवार, 20 सितंबर की सुबह से ही राज्य के कई जिलों में समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर उतर आए. इसका सीधा असर हावड़ा–मुंबई मुख्य रेल मार्ग सहित कई रूटों पर पड़ा और ट्रेन परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया.
जमशेदपुर से सटे गालूडीह स्टेशन के पास सुबह से ही आंदोलनकारियों की भारी भीड़ हाथों में झंडा लेकर पटरियों पर बैठ गई. इससे दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ और यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
कई जिलों में आंदोलन
————————-
आंदोलनकारियों ने बोकारो, रांची और गिरिडीह सहित छोटे-बड़े स्टेशनों पर कब्जा जमा लिया. कई जगह सुबह 4 बजे से ही भीड़ ट्रैक पर बैठ गई. देर रात से पुलिस और प्रशासन ने नाकेबंदी कर आंदोलनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन खास सफलता नहीं मिल सकी.
आंदोलन का इतिहास
————————-
कुड़मी समाज की मांग है कि उन्हें झारखंड, बंगाल और ओडिशा में आदिवासी सूची में शामिल किया जाए. यह आंदोलन 20 सितंबर 2022 को पहली बार बड़े पैमाने पर शुरू हुआ था और नौ दिन तक चला. 2023 में भी 20 सितंबर को आंदोलन हुआ, जो सात–आठ दिन तक जारी रहा.2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के कारण आंदोलन स्थगित रहा. इस वर्ष यह आंदोलन दिल्ली के जंतर-मंतर तक पहुंच चुका है और अब झारखंड में फिर से जोर पकड़ चुका है.
राजनीतिक दलों की दुविधा
————————————
कुड़मी समाज की मांग पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दल दुविधा में हैं. कोई खुलकर समर्थन नहीं कर रहा और विरोध करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा. यही वजह है कि यह मुद्दा लगातार संवेदनशील और राजनीतिक चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
रेलवे पर बड़ा असर
——————-
दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा.
रद्द ट्रेनें – 13504 हटिया–बर्द्धमान मेमू, 68019/68020 टाटानगर–गुवा–टाटानगर मेमू, 68003/68004 टाटानगर–गुवा–टाटानगर मेमू.
डायवर्ट ट्रेन – 18013 आद्रा–बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस को भोजूडीह–तालगरिया–चास–बांधडीह मार्ग से चलाया जा रहा है.
शॉर्ट टर्मिनेशन – 13320 रांची–दुमका एक्सप्रेस की यात्रा बराकर से शुरू हुई.
नियंत्रित ट्रेनें – 20887 रांची–वाराणसी वंदे भारत (बोकारो स्टील सिटी), 20893 टाटानगर–पटना वंदे भारत (मुरी), 18626 हटिया–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस और 13352 अलप्पुझा–धनबाद एक्सप्रेस (रांची).
यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
——————
रेलवे ट्रैक जाम होने से गालूडीह, सिनी और टाटानगर स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे रहे. कई यात्रियों ने नाराज़गी जताई कि उन्हें समय पर सूचना नहीं मिली. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.

