जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रो (डॉ.) शुक्ला महांती ने बुधवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे से ऑनलाइन संवाद श्रृंखला के तहत बीकाॅम की छठें सेमेस्टर की छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने छात्राओं की समस्याओं को जाना और त्वरित समाधान किया। छात्राओं ने प्राचार्या की इस आत्मीय पहल के लिए आभार जताया और कहा कि उनके बात करने से काफी भावनात्मक संबल मिला है। छात्राओं ने कहा कि काॅलेज की वेबसाइट को वे लगातार देखती हैं और ज्यादातर जिज्ञासाओं का समाधान वहाँ पहले से ही दिया रहता है। प्राचार्या ने बताया कि किसी भी परिस्थिति को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है बल्कि बेहतर और मजबूत व्यक्तित्व के रूप में सामने आना है। बेटियाँ ये साबित करती रही हैं और करती रहेंगी कि वे ज्ञान, सूचना और तकनीकी के नये बदलावों को बड़ी सहजता से अपनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय का फोन नंबर, कोविड 19 कोषांग और हेल्पडेस्क तथा ईमेल आईडी छात्राओं की किसी भी समस्या के समाधान के लिए ही है। वे बेझिझक बात करें। बात करने से समस्या सुलझ जाएगी, इसका भरोसा रखें। छात्राओं ने टेस्टमोज साॅफ्टवेयर पर होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में अपनी तैयारी की सूचना दी। इस दौरान प्राचार्या के अलावा विभागाध्यक्ष डॉ कामिनी कुमारी व सभी विभागीय शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित कुल 197 छात्राएँ गूगल मीट ऐप्लीकेशन के माध्यम से जुड़ी रहीं। तकनीकी समन्वयन का कार्य बी. विश्वनाथ राव और ज्योतिप्रकाश महांती ने किया।
