जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज ने महामारी के दौर में अपनी छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य और कैरियर संबंधी चिंताओं को देखते हुए उनकी लगातार काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है। प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) शुक्ला महांती ने बताया कि महामारी के इस दौर में चुनौतियां कैरियर से लेकर मानसिक स्तर तक सामने आ रही हैं। इसने आम जनमानस को व्यापक तौर पर प्रभावित किया है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं और आने वाले समय में कैरियर को लेकर पैदा हो रहे असमंजस के बीच सही मार्गदर्शन दे सकें। इसलिए वीमेंस कॉलेज ने निर्णय लिया है हर सोमवार से शुक्रवार अपराह्न 3:00 से 4:00 तक अपनी छात्राओं की काउंसलिंग करेगा। काउंसलिंग के दौरान उनको मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखने के लिए हर जरूरी निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही साथ यदि उन्हें अपने कैरियर को लेकर कोई चिंता है उसका भी समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जोड़ा कि व्यक्तिगत मानसिक तनाव के चलते कहीं न कहीं सामाजिक गतिविधियों पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोगी हो सकता है। हम इस पूरे संदर्भ को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं और महाविद्यालय अपने सामाजिक दायित्व के रूप में इस प्रकरण को मानता है। इसलिए एक रजिस्ट्रेशन लिख जारी किया गया है। दिये गये लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdods44BDWemDehShuC8cxSbf1KZTKkaO1F85ln7LsFp5TC4Q/viewform?usp=pp_url पर छात्राएं कम से कम 24 घंटे पहले पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। पंजीकृत छात्राएँ http://meet.google.com/fry-qdhe-yjc लिंक पर क्लिक करें और गूगल मीट ऐप्लीकेशन के माध्यम से लाईव काउंसिलिंग में शामिल हो सकती हैं। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कैरियर काउंसलिंग की जाएगी। मंगलवार और बृहस्पतिवार को मनोवैज्ञानिक और सामाजिक काउंसिलिंग की जाएगी।