बाबूलाल ने शुरु किया चुनावी दौरा,गिरीडीह के डुमरी पहुँचे,सब्बा के पक्ष में किया चुनाव प्रचार

0 117
AD POST

सतीश, गिरिडीह , डुमरी 23 मार्च
झारखण्ड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अर्जुन मुंडा के 6 वर्षो के शासनकाल में कई क़रोड़ रूपये का घोटाला हुआ हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने झारखण्ड लुटा है । झारखण्ड विकास मोर्चा ही एक ऐसी पार्टी है जो राज्य का विकास कर सकती है। श्री मरांडी बेसिक स्कूल डुमरी मई चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोयला घोटाले में दोनों दलोँ कि सहभागिता थी। यही कारण है कि दोनोँ दलों ने संसद में इस मुद्दे पर बहस नहीं होने दिया। दोनों दलों के नेतृत्व में बनी सरकार दिल्ली से संचालित होती थी। इस दौरान बाबुलाल ने मुंडा पर कई गंभीर आरोप लगाए उन्होेने कहा कि मुंडा कैबिनैट ने ने बिना टेंडर किये 3765 करोड़ रूपये से बनने वाली 113 किलोमीटर रोड एक कंपनी को दे दिया। इस केबिनेट में वर्तमान मुख्य़मंत्री हेमंत सोरेन और सुदेश महतो उप मुख्य़मंत्री के रूप में शामिल थे। मुंडा सरकार ने राज्य में बनने वाले 9 चेकपोस्ट का टेंडर बीजेपी से संबंध रखने वाली एक कंपनी को दे दिया और आज तक चेकपोस्ट नहीं बन सका। राज्य में एक साल में 5500 से अधिक आपराधिक घटना हुए है जो जम्मू कश्मीर से अधिक है। बाबुलाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव झारखण्ड विकास मोर्चा के लिए सेमीफइनल हैं इसी साल विधानसभा का चुनाव फाइनल होगा। झारखण्ड में हमारी सरकार बनी तो बी एड और टेट पास करने वाले पारा टीचर को उनके स्कूल में स्थायी कर दिया जायेगा। गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि हमारे 11 विधायक ने जन सवालो के लिए सड़क से सदन तक जोरदार संघर्ष किया है। लोकसभा प्रत्याशी डॉ सब्बा अहमद ने कहा कि यह मेरा अंतिम चुनाव है। जनता ने साथ दिया तो मैं अपने कार्यों से उनके दिल में उतरने कि कोशिश करूँगा। सभा को जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी , जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल
नुनुलाल मरांडी आदि ने संबोधित कर चुनाव में झारखण्ड विकास मोर्चा के लिए वोट माँगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More