जमशेदपुर।
आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले में बनाए गए कैम्पस एम्बेसडर की बैठक संपन्न हुई। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी कैम्पस एम्बेसडर को संबोधित करते हुए कहा कि मिलिनियम वोटर अर्थात जो पहली बार वोट करेगे उनको जागरूक करना काफी अहम है। युवा मतदाता का मतदाता पहचान पत्र बनवाने में आपकी महती भूमिका रहेगी। आप वैसे युवा मतदता जिनकी उम्र 18 या उससे अधिक हो उनका मतदाता सूची में निबंधन करवाएं और उन्हें मतदान करने हेतु जागृत करें। उपायुक्त ने कहा कि कॉलेज कैम्पस में छात्रों के बीच संकल्प पत्र का वितरण और संकलन करें। संकल्प पत्र के माध्यम से छात्रों के अभिभावक यह संकल्प लेंगे की मतदान दिवस 12 मई को अवश्य मतदान करेंगे। वहीं कैम्पस में निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से युवा मतदताओं को जागरूक करने का निर्देश उपायुक्त ने कैम्पस अम्बेसडर को दिए। उपायुक्त ने सभी कैम्पस अम्बेसडर से कहा कि पठन-पाठन को बाधित करके मतदाता जागरूकता कार्यक्रम नहीं करना है। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन भी चले और साथ साथ मतदाता जागरूकता से संबंधित अभियान में कैम्पस अम्बेसडर के रूप में आप प्रतिनिधित्व करें। जो जिम्मेदारी आपको दी गई उसके अनुरूप आप व्यवहार करें। वहीं एसडीओ धालभूम ने कहा कि आप एक जिम्मेदार नागरिक बन कर कहीं भी आचार संहिता के उल्लंघन मामले का सीविजल एप के माध्यम से शिकायत कर प्रशासन का सहयोग करें। उन्होनें सीविजिल एप के प्रति युवा मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वाहन किया। वहीं उपायुक्त ने दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग करने हेतु एनएसएस के सदस्यों को मतदान केन्द्र पर तैनाती की बात कही। गौरतलब है कि मतदान में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कैम्पस एम्बेसडर के माध्यम से मिलेनियम वोटर अर्थात युवा वोटर जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले है उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। स्वीप अभियान के तहत कैम्पस एम्बेसडर महाविद्यालयो में मतदाता जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाऐंगे। आज के बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, निदेशक-डीआरडीए, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य लाग उपस्थ्ति थे।
