मामले का संज्ञान लेकर डीसी ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को लिखा पत्र
जमशेदपुर।होली के दिन नहाने के दौरान बागबेड़ा के बड़ौदा घाट में डूबे युवकों अभिषेक पांडेय और सूरज गुप्ता की खोजबीन लगातार जारी है। स्थानीय गोताखोर और प्रशासन द्वारा लगातार खोजबीन की गयी लेकिन शुक्रवार देर शाम तक कुछ जानकारी नहीं मिल सकी। मामले में एनडीआरएफ की टीम की मदद के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त अमित कुमार से अपील किया। इस आशय में डूबे बच्चों के अभिभावकों की ओर से डीसी को लिखित अनुरोध किया गया। डीसी ने संज्ञान लेते हुए मामले को उच्च प्राथमिकता दिया और सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर तत्काल एनडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्त करने को लेकर पत्र प्रेषित किया है। इस संदर्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनकी संवेदनाएं बच्चों के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों द्वारा भी काफी हद तक प्रयास किये जा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे बच्चों के परिवार वालों से लगातार संपर्क में हैं, वहीं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को भी सहयोग के लिए ज़रूरी निर्देश दिए गए हैं
