जमशेदपुऱ।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अगर राज्य सरकार को सी एन टी और एस पी टी एक्ट मे बदलाव करना है तो सबको साथ लेकर कर ताकि कोई विरोधीवासी बात न हो। वे गोपाल मैदाम मे आयोजित कैनवास मेला का उदघाटन कर रहे थे। इस दौ रान पत्रकारो के द्वारा सी एन टी एक्ट के बदलाव के सर्दभ मे पुछे गए सवाल के जबाब देते हुए उन्होने कहा कि सी एन टी और एस पी टी सभी के साथ चर्चा करे। उन्होने साफ तौर पर कहा कि चर्चा के बाद ही पता चलेगा कि इसके पीछे मुलभावना क्या है। इसलिए मेरे हिसाब से सरकार को इस मामले मे सबके साथ बैठकर चर्चा करना चाहिए।उन्होने साफ तौर पर कहा कि सी एन टी और एस पी टी एक्ट से राज्य के उधोग जगत के लिए कोई बाधक नही है।
वर्तमान सरकार के कार्यशैली के जबाब मे उन्होने कहा कि कोई भी राय मेरी व्यक्तिगत राय हो सकती है। इस सर्दभ ने जो भी राय जनता देगी वही सही है। इसलिए इस मामले मे अपनी राय नही दे सकते है।
