जमशेदपुर।
शहर के युवा कलाकारों को उचित मंच देने के उद्देश्य से शहर के उदीयमान पार्श्व गायक बिकेश सहाय के पहल पर लगातार दूसरे वर्ष भी झारखंड रॉ स्टार का ऑडिशन रविवार को टेल्को स्थित सबुज कल्यां संघ में संपन्न हुआ । उक्त ऑडिशन का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर बतौर मुख्यातिथि अप्पू तिवारी ने किया जहाँ सम्मानित अतिथि के रूप में गायक सुनील सहाय , रवि सिंह , शिवकुमार उपाध्याय एवं मंटू सिंह मौजूद थें । प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रॉ स्टार के आयोजक बिकेश सहाय ने बताया कि लगभग दो सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने गायन , नृत्य एवं नाटक की श्रेणी में अपने कला का परिचय देते हुए ऑडिशन में हिस्सा लिया । इनमें से चयनित प्रतिभागियों को आगामी दिनों में मीडिया के माध्यम से परिणाम की सूचना दी जायेगी । ऑडिशन के दौरान निर्णायक मंडली में सुनील सहाय , अप्पू तिवारी , बिकेश सहाय मुख्य रूप से मौजूद थें । विदित हो की चयनित प्रतिभागियों का एक वीडियो एल्बम तैयार किया जायेगा जिससे उनके हुनर का प्रचार प्रसार हो सके ।
