जमशेदपुर-भाजपा गोलमुरी मंडल की बैठक संपन्न

75
AD POST

 

AD POST

जमशेदपुरा।भाजपा गोलमुरी मंडल के प्रमुख भाजपा नेताओं और बूथ अध्यक्षों की बैठक सोमवार को ओल्ड केबल टाउन स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुई । मंडलाध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बतौर प्रभारी योगेश मलहोत्रा शामिल हुए । श्री मल्होत्रा ने संगठन पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दियें । आगामी समय में भाजपा कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में केंद्र तथा राज्य सरकार की अभिनव और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वाहन किया । बैठक के दौरान भाजपा नेता मिथलेश सिंह यादव ने सूबे की रघुवर सरकार द्वारा चलाई जा रही हरियाली अभियान को बल देने हेतु मंडल स्तर पर अभियान में तेज़ी लाने की बात कही । उन्होंने आह्वाहन किया की जनसंपर्क स्थापित कर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए वृक्षारोपण करें । बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चट्टर्जी राणा तथा समरेश शुक्ला ने आभार व्यक्त किया । इस दौरान भाजपा नेता खेमलाल चौधरी,दिनेश कुमार,प्रेमसागर सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया जहाँ मुख्यरूप से गोलमुरी मंडल के अशोक भाटिया,कपिल कुमार,अशोक सामंता,सोनिया साहू,ज्योति अधिकारी,ममता कपूर,सपना डे,रीता लाल,सीमा जायसवाल,कलावती,रत्ना साहू,सावित्री देवी,बलबीर सिंह बबलू,सुरेन्द्र सिंह शिंदे,श्रीनू राव,अजय सिंह,बिजेंद्र सिंह,बच्चा बाबू शर्मा,रंजीत सिंह,अमिश अग्रवाल,बंटी सिंह,राकेश राव,जसबीर सिंह,बिनोद झा,अभयानंद सिंह,डब्लू संतोष,मोहमद फ़ैयाज़,निहार मोहन्ती,रणजीत कुमार गुप्ता,जय राम दास पात्रा,सतीश शर्मा,मनीष सचदेवा,विजय नायक,जयदीप मुख़र्जी,सुदीप कुमार दास,विजेंदर दास,इंद्रजीत सिंह,राघवेन्द्र झा,अनूप कुमार वर्मा,करमजीत सिंह कम्मे,पप्पू कलवार,झूलन ठाकुर,संजीत श्रीवास्तव,उत्तम चौधरी,बबलू झा,दीपक खत्री,समेत अन्य मौजूद थें ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More