जमशेदपुर, 18 सितंबर। पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती के सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है। दूसरे दिन ग्रामीण शाखाओं का दौरा किया गया और श्रद्धालुओं ने भगवान अग्रसेन की पूजा-अर्चना की। वहीं तीसरे दिन गोलमुरी में रंगारंग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत घाटशीला से हुई, जहां ग्रामीणों के बीच खिचड़ी वितरण किया गया। इसके बाद घाटशीला दादी मंदिर में अग्रवाल समाज ने भगवान अग्रसेन का पूजन संपन्न किया। इसी क्रम में धालभूमगढ़ अग्रसेन भवन और चाकुलिया अग्रसेन भवन में स्थानीय अग्रवाल समुदाय के साथ बैठक हुई। जादूगोड़ा में भी अग्रसेन जयंती उत्सव मनाया गया।
READ MORE :Chhattisgarh News :दिवंगत नितिन चौबे के सपनों को साकार करेगा BSPS – शाहनवाज़ हसन”
गोलमुरी में प्रतियोगिताएं
तीसरे दिन गोलमुरी में महिलाओं के लिए अनाज से गणेश जी की रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने अनाज से आकर्षक रंगोलियां बनाई। इस प्रतियोगिता की संयोजिका ओमलता बेगराजका, उर्मिला डंगबाजिया और सुनीता अग्रवाल थीं।
इसके अलावा एक ईंट एक रुपया सजाओ स्पर्धा भी कराई गई, जो महाराजा अग्रसेन के मूलमंत्र पर आधारित थी। इसमें प्रथम स्थान पर रहीं टेल्को की रूपा अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर जुगसलाई की रूपा अग्रवाल और तृतीय स्थान पर सिद्धि अग्रवाल।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं एक मिनट का संवाद बच्चों के बीच आयोजित हुई, जिसमें जंक फूड और हेल्दी फूड विषय पर शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। इसमें अद्या अग्रवाल प्रथम, मायरा अग्रवाल द्वितीय और चिराग बंसल व लवित बंसल तृतीय स्थान पर रहे।
READ MORE :Jharkhand News :सरकार ने एक साथ कई IPS अफसरों का किया स्थानांतरण, देखें पूरी लिस्ट
विशेष उपस्थिति और सम्मान
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। प्रमुख अतिथियों में सुनील जैन, आनंद अग्रवाल, कमल गुप्ता, अजय गुप्ता, संजय अग्रवाल, सिद्धार्थ झुनझुनवाला, सौरभ अग्रवाल, दुर्गादत्त लोधा, विवेक लोधा और अन्य शामिल थे। गोलमुरी कार्यक्रम के मुख्य संयोजक कैलाश अग्रवाल (अधिवक्ता) थे।
महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सुशीला बेगराजका, प्रीति अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, मोनिका गुप्ता, नीरजा अग्रवाल, पायल गुप्ता समेत कई महिलाओं ने आयोजन की सफलता में योगदान दिया। निर्णायक मंडल में सरोज सबलोक और शिखा सबलोक (लायंस इंटरनेशनल) शामिल रहीं, जिन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद थे। इनमें अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, महासचिव मंटू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय भालोटिया, निवर्तमान अध्यक्ष संदीप मुरारका, रोहित अग्रवाल और अन्य गणमान्य शामिल रहे।
READ MORE :Jamshedpur News :साकची में चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
आज के कार्यक्रम
19 सितंबर को मानगो राजस्थान भवन में रंग भरो, निशाना लगाओ, सबसे तेज कौन जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं, मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा द्वारा रामगढ़िया सभा में डिस्को डांडिया का भव्य आयोजन किया जाएगा।

