रांची।
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन सोमवार को रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। यहां उन्होंने 218वें उर्स के अवसर पर पारंपरिक चादरपोशी की रस्म अदा की और पूरे राज्य की सुख-समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।
मुख्यमंत्री की दुआएं
मुख्यमंत्री ने दरगाह पर चादर अर्पित करते हुए कहा कि रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर आकर हमेशा आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हर साल वह इस पावन अवसर पर चादरपोशी करने पहुंचते हैं, उसी तरह इस बार भी उन्होंने झारखंड की जनता के लिए अमन, चैन और तरक्की की दुआ मांगी है।
READ MORE :Jamshedpur News :एमजीएम अस्पताल प्रबंधन संग विधायक सरयू राय की बैठक में बड़ा फैसला
मीडिया से बातचीत
चादरपोशी के बाद मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा – “आज 218वें उर्स के अवसर पर हम सभी लोग हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह में चादरपोशी के लिए पहुंचे हैं। यहां मैंने समस्त झारखंडवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है।”
READ MORE :Jamshedpur News :मानगो ट्रांसपोर्ट नगर में गूंजेगी अक्षरा सिंह की आवाज़, ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन करेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
उर्स का महत्व
रिसालदार शाह बाबा का उर्स राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में श्रद्धा और आस्था का बड़ा पर्व माना जाता है। हर साल हजारों की संख्या में अकीदतमंद दरगाह पहुंचकर दुआएं मांगते हैं। इस मौके पर दरगाह परिसर में विशेष सजावट की गई थी।
READ MORE :Jamshedpur News :झारखंड सरकार में पेसा अधिनियम लागू करने की इच्छा-शक्ति नहीं : चम्पाई सोरेन
सामाजिक सद्भाव का संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि दरगाह केवल धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक भी है। यहां सभी धर्म और वर्ग के लोग बड़ी आस्था के साथ पहुंचते हैं। यही आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता झारखंड की असली ताकत है।
इस अवसर पर दरगाह प्रबंधन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा और भक्ति का विशेष माहौल देखने को मिला।
