सुपौल(छातापुर )।
सोनू \रवि ।प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्य विद्यालय प्रांगण में अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को किया गया । जिसका उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत ने फिता काटकर किया । उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की खेल से आपसी भाईचारा में बढ़ोतरी होती है । उद्घटान मैच कुमारखंड तथा नरपतगंज के बिच खेला गया । इस मौके पर भाजपा नेता शालिग्रामपाण्डे ,गौरी शंकर भगत ,केशव गुड्डू ,शिव कुमार भगत ,राज कुमार झा आदि थे । मैच में उद्घोषक में रूप में नशीब झा तथा खूसबन्त कुमार थे ।
